Home छत्तीसगढ़ बीएसपी द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2023 का उद्घाटन समारोह

बीएसपी द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2023 का उद्घाटन समारोह

by Surendra Tripathi

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा दिनांक 10 मई, 2023 से 09 जून, 2023 तक स्कूली बच्चों हेतु ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भिलाई टाउनशिप के विभिन्न 37 क्रीडागणों में लगभग 110 से अधिक कुशल प्रशिक्षकों के द्वारा किया जा रहा है। इस वर्ष ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में बीएसपी व गैर बीएसपी शालाओं के लगभग 2100 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे है।

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का विधिवत् उद्घाटन दिनांक 20 मई 2023 को पंत स्टेडियम, सेक्टर-1 फुटबाॅल ग्राउंड में संध्या 6.30 बजे भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में संयंत्र के अन्य उच्च अधिकारीगण सहित विभिन्न खेलों के प्रतिभागी एवं प्रशिक्षण, शिक्षा विभाग के पीटीआई, विभागीय कार्यकर्तागण एवं अन्य खेल प्रेमी भी उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन समारोह के अवसर पर कुछ खेलों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

विदित हो कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2023 में शामिल 24 खेलों का विभिन्न खेल परिसरों, शालाओं के हाॅल एवं क्रीड़ागणों में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस प्रशिक्षण शिविर में निम्न खेल शामिल है-एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, बाॅल बैडमिन्टन, बास्केटबाॅल, बाॅक्सिंग, शतरंज, क्रिकेट, फुटबाॅल, हैंण्डबाॅल, हाॅकी, कराटे, जूडो, टेनिस, टेबल टेनिस, वालीबाॅल, योगा, खो-खो, कबड्डी, पावर लिफ्टिंग, सायकल पोलो, जिम्नास्टिक, फेंसिंग, नेटिंग, कुश्ती।

Share with your Friends

Related Posts