Home छत्तीसगढ़ इन्स्ट्रुमेंटेशन एवं ऑटोमेशन जोन में शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन

इन्स्ट्रुमेंटेशन एवं ऑटोमेशन जोन में शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में आयोजित शिरोमणि पुरस्कार समारोह में इंस्ट्रूमेंटेशन एवं ऑटोमेशन जोन से उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पाली शिरोमणि तथा कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस संदर्भ में दिनांक 16 मई 2023 को आयोजित कार्यक्रम में जनवरी से मार्च 2023 तिमाही में अति उत्तम कार्य प्रदर्शन के लिये वरिष्ठ प्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन) श्री आर श्रीनिवास को पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा फरवरी 2023 माह के लिये श्री सतानंद शर्मा  एवं मार्च 2023 माह के लिये श्री सोहेल हुसैन नियाज (इंस्ट्रूमेंटेशन) को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक प्रभारी  (इंस्ट्रूमेंटेशन) श्री संत कुमार केशकर ने की।

कार्यक्रम में उपस्थित इंस्ट्रूमेंटेशन के महाप्रबंधक गण सर्वश्री बी मधु पिल्लई, श्री जी के कुण्ड, श्री ए एम डैनी, श्री रजनीश जैन, श्री एम जाय जोसेफ तथा इन्काॅस विभाग के महाप्रबंधक श्री एम पी सिंग ने पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह, प्रवीणता प्रमाण पत्र, उनके जीवन साथी के लिये प्रशंसा पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले शिरोमणियों के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा गया।

इस कार्यक्रम का संचालन कार्मिक कार्यालय शक्ति एवं विद्युत विभाग के श्री के एल सोनी ने तथा आभार प्रदर्शन श्री संतोष कटहरे द्वारा किया गया।

Share with your Friends

Related Posts