Home छत्तीसगढ़ नए शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्यों को अनिवार्य रूप से पूरा करें: कलेक्टर श्री शर्मा

नए शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्यों को अनिवार्य रूप से पूरा करें: कलेक्टर श्री शर्मा

by Surendra Tripathi

समय-सीमा की बैठक में दिए निर्देश
बालोद, 
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने जिले के शालाओं में चल रहे मरम्मत एवं सभी निर्माण कार्यों को नए शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जिससे कि सत्र प्रारंभ होने पर विद्यार्थियों को किसी प्रकार परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण सेवा यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा तोमर सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क तथा प्राकृतिक पेंट इकाईयों में चल रहे उत्पादन कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को समूचित मात्रा में गोबर पेंट के उत्पादन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर में प्राप्त आवेदनों की निराकरण की स्थिति की समीक्षा की तथा शेष सभी प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण करने तथा सभी नायब तहसीलदारों को अनिवार्य रूप से फील्ड में उपस्थित रहने के निर्देश दिए बैठक में उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के कार्य तथा बेरोजगारी भत्ता योजना के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की।

Share with your Friends

Related Posts