Home छत्तीसगढ़ रायपुर एवं दुर्ग संभाग के वक्ताओं का रायपुर में हुआ इंटरव्यू

रायपुर एवं दुर्ग संभाग के वक्ताओं का रायपुर में हुआ इंटरव्यू

by Surendra Tripathi

रायपुर/10 मई 2023। कांग्रेस की आवाज वक्ता चयन अभियान में शामिल रायपुर एवं दुर्ग संभाग के प्रतिभागियो का साक्षात्कार राजीव भवन में हुआ। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, प्रदेश प्रभारी सचिव विजय जांगिड़, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में वक्ताओं को सुने सभी को दो-दो मिनट बोलने का अवसर दिया गया। इस दौरान चयन समिति के प्रमुखों ने प्रतिभागियों से कांग्रेस के रीति नीति सिद्धांतों, प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं, देश के नवनिर्माण पर कांग्रेस के योगदान, आजादी की लड़ाई में कांग्रेस नेताओं की भूमिका, पंचायती राज, महिला सशक्तिकरण, हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, संचार क्रांति, मोदी सरकार की नाकामी देश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी गिरती अर्थव्यवस्था, डूबती सरकारी कंपनियां, संवैधानिक संस्थाओं पर अतिक्रमण भाजपा की लोकतंत्र विपरीत आचरण सहित अन्य विषयों पर सवाल जवाब किया गया और उन्हें अपनी बात रखने का अवसर प्रदान किए। तीनों संभाग से लगभग 250 वक्ताओं ने उपस्थित होकर इंटरव्यू दिया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेंद्र वर्मा, वंदना राजपूत, नितिन भंसाली, मनी वैष्णव, अजय गंगवानी, सत्यप्रकाश सिंह, ऋषभ चंद्राकर भी मौजूद रहे।

Share with your Friends

Related Posts