Home छत्तीसगढ़ भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित कुमुडकट्टा एवं कोपेडेरा गांव में हथकरघा प्रशिक्षण का उद्घाटन

भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित कुमुडकट्टा एवं कोपेडेरा गांव में हथकरघा प्रशिक्षण का उद्घाटन

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के महामाया माइंस के कौशल विकास योजना के तहत निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) विभाग के तत्वाधान में नारी सशक्तिकरण के लिए अनेक प्रकार का रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण प्रदान किया जाता रहा है। इसी क्रम में नारी सशक्तिकरण के मद्देनजर आयोजित कुमुडकट्टा एवं कोपेडेरा गांव में हथकरघा प्रशिक्षण का उद्घाटन 13 अप्रैल 2023 को मुख्य अतिथि (पूर्व अध्यक्ष राजहरा महिला समाज) श्रीमती नुपुर स्वरुप द्वारा किया गया|

मुख्य महाप्रबंधक (माइंस) श्री आर बी गहरवार के संयोजन तथा सीएसआर के महाप्रबंधक श्री शिवराजन नायर के मार्गदर्शन में उद्घाटित हथकरघा प्रशिक्षण, नारी सशक्तिकरण के लिए एक बेहतर प्रयास है।

राजहरा माइंस के महप्रबंधक अरुण कुमार, सहायक महाप्रबंधक मनीष जायसवाल, वरिष्ठ प्रबंधक राकेश ठाकुर के सहयोग से कार्यक्रम का सफलतापूर्वक उदघाटन हुआ। यह प्रशिक्षण राजहरा महिला बुनकर समिति के सहयोग से संचालित किया गया। प्रबंधक (राजहरा महिला बुनकर समिति) सुश्री कीर्ति साहू तथा इस संस्था की अध्यक्ष प्रिया निर्मलकर ने बेहद प्रसन्नता प्रकट की और कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के साथ जुड़कर महिलाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में यह बहुत ही सार्थक प्रयास है।

इसी क्रम में ग्राम कोपेडेरा में 5 हथकरघा मशीन का उद्घाटन (वर्तमान अध्यक्षा राजहरा महिला समाज) श्रीमती रेखा गहरवार द्वारा किया गया। इस आयोजन में अध्यक्ष (छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ) डॉ झुनमुन गुप्ता ने अहम भूमिका निभाते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन्होंने सीएसआर तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए सम्बल प्रदान किया। 43 महिलाओं को 1 महीने प्रशिक्षण दिया जायगा और प्रशिक्षण उपरांत आजीवन रोजगार दिए जाने का उद्देश्य से हथकरघा मशीन को उनके घर में स्थापित किया जायेगा। हथकरघा प्रशिक्षण के उद्घाटन अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) श्री सुशील कुमार कामड़े ने कार्यक्रम के आयोजन सन्दर्भ और उद्देश्यों पर प्रकश डालते हुए इसकी महत्ता बताई तथा स्वागत भाषण दिया।

कार्यक्रम में भिलाई महिला समाज एवं राजहरा महिला समाज कि महासचिव श्रीमती साधना सोमाल, शिखा जैन ,चैती पाल सहित बुनकर संघ, राजहरा की समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थीं। हथकरघा के प्रशिक्षक यशवंत कोसमा, शर्मा घोटे ने हाथ की बारीकियों के बारे में बताया और समझाया। प्रशिक्षणार्थियों को एक माह तक कर्मठता से प्रशिक्षण देने का आश्वासन दिया। सीएसआर टीम के विकास सहायक श्रीमती रजनी रजक ने कार्यक्रम का संचालन किया। बुधेलाल साहू ने विशेष सहयोगी के रूप में अपनी भूमिका निभाई। इस अवसर पर कुमुडकट्टा कि सरपंच दुर्गा तारम, कोपेडेरा की सरपंच लिखेश्वरी ने अपने विचार प्रकट किये और भिलाई इस्पात संयंत्र का आभार जताया| इस अवसर पर कोपेडेरा, डूवेडन, डूकाटोला, नालकसा कुमुडकट्टा की ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं।

Share with your Friends

Related Posts