भिलाई इस्पात संयंत्र के संविदा प्रकोष्ठ संकार्य विभाग के तत्वावधान में ई खरीदी पहल (जेम और एसआरएम-7) पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र के एचआरडीसी सभागार में किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य महाप्रबंधक संविदा प्रकोष्ठ (संकार्य) श्री के सी मिश्रा ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य और खरीदी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने कहा कि तकनीकी और प्रौद्योगिकी के प्रयोग से समय का सदुपयोग व कार्य में पारदर्शिता आएगी। उन्होंने जीईएम से विक्रेताओं और समर्थकों की सर्वाधिक भागीदारी की सराहना की।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (रखरखाव एवं उपयोगिताएं) श्री असित साहा ने पेपरलेस वर्क एवं समय की बचत पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) श्री पी के सरकार ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से कार्य को गति देने के प्रयासों की सराहना की।
इस कार्यक्रम में जेम पर प्रस्तुति देने हेतु विशेष रुप से रायपुर से पधारे श्री अमित कुमार उपाध्याय (बिजनेस फैसिलिटेटर/व्यापार सुगमकर्ता) ने जेम पोर्टल से कार्य करने की पद्धति, खरीदी पद्धति, रजिस्ट्रेशन पद्धति एवं निविदा जमा करने की पद्धति के बारे में बहुत ही विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से वरिष्ठ प्रबंधक श्रीमती नम्रता जैफरीन ने एसआरएम पद्धति द्वारा निविदा भरने की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में विचार विमर्श व बातचीत के साथ-साथ ठेकेदारों द्वारा किए गए सभी सवालों का जवाब संविदा प्रकोष्ठ (संकार्य) के महाप्रबंधक श्री दिलीप कुमार पंडा ने दिया। कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र के संकार्य क्षेत्र में काम करने वाले करीब 50 ठेकेदार उपस्थित थे। कार्यक्रम में संविदा प्रकोष्ठ (संकार्य) के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों के साथ-साथ सतर्कता विभाग के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
भिलाई इस्पात संयंत्र ने हमेशा से ही नवाचार को अपनाया है। जेम और एसआरएम-7 के माध्यम से नई तकनीक द्वारा ई खरीदी पहल को सभी उपस्थित जनों ने सराहा। उपस्थित ठेकेदारों ने नवाचार से संबंधित कई परेशानियों पर अपना पक्ष रखा जिस पर उच्च प्रबंधन ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक संविदा प्रकोष्ठ (संकार्य) श्री अंशुमान मिश्र ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक महाप्रबंधक संविदा प्रकोष्ठ (संकार्य) श्रीमती कोमल मेहरा ने किया।