Home देश-दुनिया दिल्ली सराकर: फ्री बिजली की सुविधा होगी बंद

दिल्ली सराकर: फ्री बिजली की सुविधा होगी बंद

by Surendra Tripathi

आम आदमी पार्टी की दिल्ली सराकर ने लोगों को बड़ा झटका दे दिया है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली की जनता को दी जाने वाली फ्री बिजली सब्सिडी पर रोक लगाने का ऐलान किया है। इसकी जानकारी शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री आतिशी ने दी है। उन्होंने बताया है कि दिल्ली के लोगों के लिए 14 अप्रैल से सब्सिडी वाली बिजली बंद हो जाएगी। अब जनता को सब्सिडी वाले बिल नहीं मिलेंगे। इसके लिए आप पार्टी ने उपराज्यपाल को जिम्मेदार ठहराया है।गौरतलब है कि जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आई है सराकर ने तभी से जनता को पानी और बिजली पर सब्सिडी दी है जिससे जनता को काफी लाभ हुआ है। वर्ष 2022 के अक्टूबर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने मुफ्त बिजली की योजना में बदलाव की मांग करी थी। इस दौरान भी लगभग 25 प्रतिशत लोग बिजली सब्सिडी की सुविधा से बाहर हुए थे।

Share with your Friends

Related Posts