सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन सेवा विभाग के मुख्य अग्निशमन सेवा केन्द्र परिसर में 14 अप्रैल, 2023 को राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि “राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस”, 14 अप्रेल, 1944 के दिन मुम्बई डाकयार्ड में हुए भीषण अग्निकांड में जन-धन की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त 66 अग्निवीरों और विभिन्न अग्नि दुर्घटनाओं में शहीद होने वाले देश के अग्निवीरों की याद में मनाया जाता है तथा उद्योग में अग्नि दुर्घटना के खतरों के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें। मुख्य अतिथि, अग्निशमन जवानों के द्वारा की जाने वाली शानदार परेड की सलामी लेंगे। साथ ही परेड से पहले अग्निशमन जवानों द्वारा देश और संयंत्र के प्रति पूर्ण निष्ठा और समर्पण से कार्य करने की शपथ ली जाएगी। प्रातः 8.30 बजे से आयोजित इस समारोह में अग्निशमन जवानों की शानदार परेड, अग्निशमन वाहनों, यंत्रों और सुरक्षा उपकरणों का बेहतरीन प्रदर्शन समारोह का विशेष आकर्षण होगा।
अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम और इसके प्रति सजगता के उद्देश्य से इस वर्ष गृहमंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस 2023 की थीम ‘‘राष्ट्रीय अवसंरचना के विकास के लिए अग्नि सुरक्षा में जागरूकता‘‘ सुनिश्चित की गयी है।