विगत दिनों सेल -भिलाई इस्पात संयंत्र के लाइम डोलो केल्सिनिंग प्लान्ट (आर. एम. पी.)में सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का उद्घाटन मुख्य महाप्रबन्धक प्रभारी (लोह) श्री तापस दास गुप्ता के मुख्य अतिथि के रूप सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वे अपने मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधन में भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा सुरक्षा हेतु किए जा रहें प्रयासों पर प्रकाष डालते हुए स्वस्या एक सलाहकारी संस्था की सेवा से हमें संयंत्र में इनका लाभ परिलक्षित हो रहा है। उन्होने सुरक्षा सप्ताह के दौरान पारम्परिक प्रतियोगितयों के अलावा सेफ्टी स्पोर्टस तथा टुल बॉक्स टाक जो नए प्रतियोगितओं पर प्रशंसा की स सुरक्षित कार्य प्रणाली व व्यवहार की निरन्तरता के लिए कटिबध्द होने का आह्वाहन किया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (ऍम एवं यु) श्री असीत साहा, मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) श्री एस के गजभिए, मुख्य महाप्रबंधक (इस्पात गलन षाला.2) श्री सुसांता घोषाल, मुख्य महाप्रबंधक (सिन्टर) श्री अनुप दत्ता तथा मुख्य महाप्रबंधक (ओ एच पी) श्री पाठक विषेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर विभाग के कर्मचारी द्वारा स्वरचित सुरक्षा कविता का पाठ श्री के के नशीनेे के द्वारा किया गया स ठेका श्रमिक महिलाओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ए पारम्परिक सुवा गीत के तर्ज पर सुरक्षा गीत प्रस्तुत किया गया जिसकी सराहना सभी लोगों ने की।
स्वागत भाषण महाप्रबंधक प्रभारी (आर एम पी. ) श्री के के तिरकी के द्वारा किया गया तथा विभागीय प्रतिवेदन सुरक्षा अधिकारी श्री सोमेन्द्र साहा द्वारा प्रस्तुत किया गया । विभाग के कर्मचारी श्री जयन्त भरने के द्वारा सुरक्षा षपथ दिलायी गयीं।
इस अवसर सुरक्षा मॉडल तथा पोस्टरों की प्रदर्षनी का आयोजन भी किया गया है स
कार्यक्रम का संचालन सुश्री चेतना शर्मा उपप्रबंधक एल डी सी पी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभाग के सभी अधिकारी गण, कर्मचारी तथा ठेका श्रमिक उपस्थित थे।