Home खास खबर  सायबर क्राइम जनजागरण कार्यशाला का आयोजन

 सायबर क्राइम जनजागरण कार्यशाला का आयोजन

by Surendra Tripathi

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू,  अमर गिदवानी,  प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव,  परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा 07 अप्रैल को सायबर क्राइम जनजागरण कार्यशाला का आयोजन  कैट के प्रदेश कार्यालय में किया जायेगा।

कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि सायबर क्राइम के बढ़ते मामले को रोकने हेतु व्यापारियों को इस अपराध से कैसे सचेत रहने के लिए कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा  07 अप्रैल दिन शुक्रवार को सायबर क्राइम जनजागरण कार्यशाला का आयोजन  कैट के प्रदेश कार्यालय में दोहपर 3ः30 से  किया जायेगा। कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारियों ने उपरोक्त कार्यशाला हेतु  श्री अभिषेक माहेश्वरी जी, अति. पुलिस अधीक्षक, शहर/क्राइम रायपुर से मुलाकात कर उन्हे कार्यशाला में अपनी उपस्थिति देने एवं सायबर क्राइम के विषय में जानकारी देने का अनुरोध किया । श्री माहेश्वरी ने कार्यशाला में अपनी उपस्थिति की सहमति प्रदान करते हुए कहा हमारी टीम से  श्री रोहित मालेकर जी, निरीक्षक, एंटी क्राइम/साइबर यूनिट रायपुर तथा श्री चिंतामणि साहू जी, प्रधान आरक्षक, एंटी क्राइम/साइबर, यूनिट रायपुर के द्वारा अपराधी कैसे व्यापारियों से सायबर क्राइम करते है, व्यापारियों को इस अपराध से कैसे सचेत रहने की जानकारी दी जायेगी।

श्री माहेश्वरी से मुलाकात में टीम कैट के पदाधिकारी उपस्थित रहेः- परमानन्द जैन, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन, राकेश ओचवानी, महेन्द्र कुमार बागरोडिया, प्रीतपाल सिंह बग्गा, महेश खिलोसिया, अवनीत सिंह, अमर धिगांनी एवं दीपक विधानी आदि।

Share with your Friends

Related Posts