Home छत्तीसगढ़ भिलाई इस्पात संयंत्र ने मार्च 2023 में दर्ज की नई ऊंचाई

भिलाई इस्पात संयंत्र ने मार्च 2023 में दर्ज की नई ऊंचाई

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की कई उत्पादन इकाइयों ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतिम महीने में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया है। कोक उत्पादन से लेकर सिंटर, एसएमएस-3 से कास्ट स्टील, रेल, स्ट्रक्चरल और कुल फिनिश्ड स्टील उत्पादन में माह मार्च 2023 में नए रिकॉर्ड बनाए गए।

संयंत्र के कोक ओवन ने जनवरी 2023 दर्ज किए पिछले सर्वश्रेष्ठ 2,78,102 टन ड्राई ब्लास्ट फर्नेस कोक के उत्पादन को पीछे छोड़कर अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन करते हुए 2,78,296 टन का एक नया रिकॉर्ड बनाया। सिंटर प्लांट-3 ने मार्च 2023 में 5,38,095 टन सिंटर उत्पादन का मासिक रिकाॅर्ड दर्ज करते हुए जनवरी 2023 में किए गए पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 5,17,703 टन के रिकाॅर्ड को ध्वस्त किया। मार्च 2023 में दर्ज कुल सिंटर उत्पादन 7,59,729 टन भी मार्च 2022 के पिछले सर्वश्रेष्ठ 7,59,643 टन की तुलना में अधिक रहा।

स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने मार्च 2023 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 3,12,032 टन कुल कास्ट स्टील उत्पादन दर्ज करते हुए जनवरी 2023 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 3,04,757 टन को पार किया। इसके साथ ही मार्च 2023 में एसएमएस-3 ने 1,83,546 टन कास्ट बिलेट और 1,28,487 टन कास्ट ब्लूम्स का सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन किया। यूनिवर्सल रेल मिल ने भी मार्च 2023 को 85,503 टन फिनिश्ड रेल तथा 77,596 टन लांग रेल का सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन दर्ज किया है। यूआरएम और रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल ने मिलकर कुल 94,042 टन लांग रेल उत्पादन कर किसी भी महीने में अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन दर्ज करते हुए जनवरी 2023 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 86,621 टन को पीछे छोड़ा। यूआरएम द्वारा 80,780 टन लांग रेल की लोडिंग तथा दोनों रेल मिलों द्वारा मिलकर कुल 97,681 टन लांग रेल की लोडिंग की गई जो कि अब तक के किसी भी महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ लांग रेल लोडिंग है।

संयंत्र की बार एंड रॉड मिल ने भी दिसंबर 2022 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 80,321 टन के रिकाॅर्ड को काफी पीछे छोड़ते हुए मार्च 2023 में 91,119 टन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन दर्ज किया है। प्लांट की फिनिशिंग मिलों ने मिलकर कुल 4,43,763 टन फिनिश्ड स्टील प्रोडक्शन कर जनवरी 2023 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 4,13,134 टन फिनिश्ड स्टील प्रोडक्शन को पार किया।

Share with your Friends

Related Posts