37
दुर्ग से पलासा, बरहमपुर तक वया विजय नगरम नई ट्रेन चलाया जाने की मांग पर दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल जी के सानिध्य में भारत शासन के केन्द्रीय रेलमंत्री श्री अश्वनी वैष्णव से नई दिल्ली रेल भवन में आंध्र उत्कल संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे रायपुर मंडल पूर्व रेल्वे सलाहकार समिति सदस्य के.उमाशंकर राव, डॉ. एस. आदिनारायण, कैप्टन संजीव, रोशन ताम्रकार, एल.श्रीनिवास राव ने मुलाकात कर ज्ञापन पत्र सौंप कर शीघ्र रेल सुविधा दिए जाने की मांग किए।*
आंध्र उत्कल संघर्ष समिति के अध्यक्ष व पूर्व रेल्वे सलाहकार समिति सदस्य के.उमाशंकर राव ने बताया कि उक्त मांग पर सांसद श्री विजय बघेल ने दो बार लोकसभा में पहल कर अपनी सहभागिता निभाई। इसके अलावा केन्द्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर शीघ्र नई ट्रेन को चलाया जाने पर बल दिया।
*केंद्रीय रेलमंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी ने शीघ्र परिशीलन कर समाधान करने की सहमति जताई।*
दुर्ग से पलासा, बरहमपुर तक वया विजय नगरम नई ट्रेन प्रारंभ किए जाने की पर लाखों आंध्र उत्कल वासियों तथा पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा बुजुर्गो, महिलाओं एवं बच्चों को भी सफर करने में आसानी होगी।
*दुर्ग से पलासा, बरहमपुर तक वया विजय नगरम नई ट्रेन चलाया जाने की मांग पर दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल जी के सानिध्य में भारत शासन के केन्द्रीय रेलमंत्री श्री अश्वनी वैष्णव से नई दिल्ली रेल भवन में आंध्र उत्कल संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे रायपुर मंडल पूर्व रेल्वे सलाहकार समिति सदस्य के.उमाशंकर राव, डॉ. एस. आदिनारायण, कैप्टन संजीव, रोशन ताम्रकार, एल.श्रीनिवास राव ने मुलाकात कर ज्ञापन पत्र सौंप कर शीघ्र रेल सुविधा दिए जाने की मांग किए।*
आंध्र उत्कल संघर्ष समिति के अध्यक्ष व पूर्व रेल्वे सलाहकार समिति सदस्य के.उमाशंकर राव ने बताया कि उक्त मांग पर सांसद श्री विजय बघेल ने दो बार लोकसभा में पहल कर अपनी सहभागिता निभाई। इसके अलावा केन्द्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर शीघ्र नई ट्रेन को चलाया जाने पर बल दिया।
*केंद्रीय रेलमंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी ने शीघ्र परिशीलन कर समाधान करने की सहमति जताई।*
दुर्ग से पलासा, बरहमपुर तक वया विजय नगरम नई ट्रेन प् उत्कल वासियों तथा पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा बुजुर्गो, महिलाओं एवं बच्चों को भी सफर करने में आसानी होगी।