Home छत्तीसगढ़ निर्माण कार्यों को माह जून तक पूरा करने के निर्देश

निर्माण कार्यों को माह जून तक पूरा करने के निर्देश

by Surendra Tripathi

उत्तर बस्तर कांकेर,

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला की अध्यक्षता एवं संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी की विशेष उपस्थिति में आज जिला कार्यालय में बैठक आयोजित कर निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई तथा निर्माण कार्यों को जून माह तक पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया। ऐसे कार्य जिनमें प्रशासकीय स्वीकृति सहित अन्य स्वीकृतियां प्राप्त की जानी है, उनमें त्वरित कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये। बैठक में कांकेर शहर के सड़क चौड़ीकरण कार्य की भी समीक्षा की गई तथा उसमें प्रगति के संबंध में प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिये गये।

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालय भवनों की साफ-सफाई, शौचालय की व्यवस्था, रंगाई-पोताई इत्यादि की भी समीक्षा किया गया। स्कूल भवनों को प्राकृतिक पेंट से पोताई करने के निर्देश भी दिये गये। बैठक में सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण की समीक्षा भी किया गया तथा निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये गये। बैठक में सभी निर्माण एजेंसियों के अधिकारी मौजूद थे।

Share with your Friends

Related Posts