Home देश-दुनिया राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म हो गई, कांग्रेस -सच बोलने की सजा दी गई

राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म हो गई, कांग्रेस -सच बोलने की सजा दी गई

by Surendra Tripathi

जरूरत पड़ी तो लोकतंत्र बचाने के लिए जेल जाएंगे- मल्लिकार्जुन खड़गे

सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को मानहानि के मामले में 2 साल की सजा सुनाई थी। हालांकि, इसके बाद राहुल गांधी को बेल दी गई थी। लेकिन, राहुल की सदस्यता को लेकर खतरा मंडरा रहा था। आज लोकसभा की ओर से राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई। अब कांग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि राहुल गांधी को सच बोलने की सजा दी गई है। वहीं, जयराम रमेश ने कहा कि हम भयभीत या चुप नहीं होंगे। इस लड़ाई को कानूनी और राजनीतिक रूप से लड़ेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने (भाजपा) उन्हें अयोग्य ठहराने के सभी तरीके आजमाए। जो सच बोल रहे हैं उन्हें वो रखना नहीं चाहते लेकिन हम सच बोलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम जेपीसी की मांग जारी रखेंगे, जरूरत पड़ी तो लोकतंत्र बचाने के लिए जेल जाएंगे।

Share with your Friends

Related Posts