Home छत्तीसगढ़ जनदर्शन में सुनी गई आम लोगों की समस्याएं

जनदर्शन में सुनी गई आम लोगों की समस्याएं

by Surendra Tripathi

 

बालोद .
संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज आयोजित जनदर्शन में पहुंचे लोगों ने अपने मांगों और समस्याओं से संबंधित आवेदन अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा तोमर को सौंपा। अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा तोमर ने विभिन्न स्थानों एवं दुरस्थ अंचलों से आए लोगों से बारी-बारी मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर उनके आवेदनों के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में ग्राम मोखा के बालाराम नेवेन्द्र को श्रवण यंत्र भी प्रदान किया गया। इसी प्रकार ग्राम कोड़ेकसा के सबल सिंह ने भूमि स्वामी अधिकार दिलाने, ग्राम चिचोल के चुरामण सिहं पटेल ने खेत से विद्युत पोल हटाने, ग्राम कमरौद के खेमलाल कंवर ने अवैध रेत खनन परिवहन पर प्रतिबंध लगाने, ग्राम बड़भूम के गेंद उइके ने आश्रित ग्रामों में पेयजल हेतु बोर खनन, ग्राम माहूद अ के ओम कुमारी ने पिछले दो वर्षों से रूके छात्रवृत्ति दिलाने तथा ग्राम पैरी के झग्गू राम साहू ने पुत्री के ईलाज हेतु सहायता राशि दिलाने संबंधी आवेदन अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा तोमर को सौंपे। इसी प्रकार अन्य आवेदकों ने भी अपनी माँगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन अपर कलेक्टर को सौंपे। इस अवसर पर सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी एंव जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Share with your Friends

Related Posts