कलेक्टर ने दिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
बालोद .
महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क का वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा 25 मार्च को किया जाएगा। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित सप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य को पूरा कराने के अलावा अन्य सभी तैयारियों को 25 मार्च के पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उल्लेखनीय है कि जिले के प्रत्येक विकासखण्डों में 2-2 सहित जिले में कुल 10 महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा 25 मार्च को राज्य के सभी महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क का एक साथ वर्चुअल शुभारंभ किया जाएगा। बैठक में आज अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा तोमर सहित जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में शालाओं की मरम्मत, जीर्णोद्धार एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु राज्य शासन से राशि की स्वीकृति मिलने की भी जानकारी दी। उन्होंने इन सभी कार्यों को 1 अपै्रल से अनिवार्य रूप से शुरू करने तथा 15 मई तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके पश्चात् शाला मरम्मत के कोई भी कार्य शेष नहीं होनी चाहिए। श्री शर्मा ने निर्माण कार्यों को गुणवत्ता ढंग से पूरा कराने तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसकी सतत माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करते हुए आबकारी अधिकारियों को शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समाधान तुंहर दुआर शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को शत् प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने दल्लीराजहरा में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग सेंटर की स्थापना हेतु की जा रही कार्रवाई की भी समीक्षा की। श्री शर्मा ने एसडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास्तव एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को भवन एवं अन्य जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर शीघ्र कोचिंग सेंटर शुरू कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को सप्ताह में एक दिन श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का अनिवार्य रूप से निरीक्षण कर इसका सफलता पूर्वक संचालन कराने को कहा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले के शासकीय अस्पतालों के मरीजों के लिए केवल श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से ही दवाईयां खरीदने के भी निर्देश भी दिए। बैठक में उन्होंने प्राकृतिक पेंट इकाई से प्राकृतिक पेंट के उत्पादन की भी जानकारी ली तथा समूचित मात्रा में उसका उत्पादन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क का 25 मार्च को किया जाएगा शुभांरभ
28
previous post