Home खास खबर छत्‍तीसगढ़ :तेज हवाओं के साथ बिजली भी चमकी और ओले गिरे

छत्‍तीसगढ़ :तेज हवाओं के साथ बिजली भी चमकी और ओले गिरे

by Surendra Tripathi

छत्‍तीसगढ़ में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश भी हुई। इसकी वजह से दोपहर में भी ठंड लगने लगी। शनिवार को रायपुर, बिलासपुर, महासमुंद, धमतरी, पेंड्रा रोड सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बिजली भी चमकी और ओले गिरे। इसके साथ ही धरना स्थल में लगे पंडाल भी गिर गए और बहुत से क्षेत्रों में तेज हवाओं की वजह से होर्डिंग्स भी फट गए।मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। बादल और बारिश के चलते दिन के तापमान में जबरदस्त गिरावट रही और रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री कम व बिलासपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से 15 डिग्री कम रहा।

Share with your Friends

Related Posts