Home खेल बीएसपी के हिर्री खदान के क्लब ग्राउंड में डोलोमाइट फ्लड लाइट क्रिकेट मैच का शानदार समापन

बीएसपी के हिर्री खदान के क्लब ग्राउंड में डोलोमाइट फ्लड लाइट क्रिकेट मैच का शानदार समापन

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के हिर्री खदान में सीएसआर के तहत डोलोमाइट फ्लड लाइट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। तेरह दिनों तक चले इस खेल समारोह में 40 क्रिकेट टीमों ने भाग लिया और हर टीम ने जीतने के लिए अपने कौशल का भरपूर प्रदर्शन किया जिसकी वजह से  प्रत्येक मैच का मुकाबला रोमांचक रहा । इस मैच के अंतिम विजेता होने का गौरव शास्त्री टीम चकरभाठा को मिला तथा उपविजेता होने का श्रेय पार्क इलेवन चकरभाठा को प्राप्त हुआ।

इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक रावघाट प्रकोष्ठ एवं एजेंट हिर्री खदान श्री अनुपम बिष्ट थे। जिन्होंने दशहरा मैदान के मंच से अपने समापन भाषण में उपस्थित प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा है लेकिन हार के बाद हम किस तरह फिर से खुद को जीत के लिए तैयार कर पाते हैं यह हमारे जीवन की दिशा को तय करता है। उन्होंने इस तरह सामाजिक निगमित उत्तरदायित्व के कार्य के आयोजन के लिए स्थानीय प्रबंधन को साधुवाद देते हुए विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमहाप्रबंधक सह खदान प्रबंधक श्री सोमनाथ सिंह तथा उपमहाप्रबंधक सिविल श्री छत्रधारी तथा अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के रंगारंग समापन समारोह में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण,प्रतिभागी खिलाड़ी तथा आसपास के गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्थानीय प्रबंधन ने क्रिकेट क्लब के सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।

Share with your Friends

Related Posts