भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कर्मियों की सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 में माह जनवरी-23 और उसके पूर्व सेवानिवृत्त हुए कर्मियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान रिटायर कर्मियों को जमा राशि का भुगतान चेक के माध्यम से कर ससम्मान विदाई दी गई ।
अध्यक्ष बृजबिहारी मिश्र व सोसायटी के पदाधिकारियों ने रिटायर हुए कर्मियों का सम्मान करते हुए उन्हें सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी। मिश्र ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा में अपने जीवन का स्वर्णिम समय देने वाले इन रिटायर कर्मियों की बदौलत हमारी सोसाइटी ने भी बेहतर परफार्म किया है। ऐसे में यह सभी हमारी सोसाइटी के आधार स्तंभ हैं।
इन रिटायर सदस्यों में श्यामसुंदर साहू,आईआर ठाकुर,दयानंद निर्मल, मोगा लिंगम,शेख इस्माइल,सतानंद तिवारी,चंद्रकांत बाजपेई प्रदीप ठाकुर,श्रीमती रेनू बाला राज, कल्याण कुमार डे,जीपी वर्मा,योगेंद्र कुमार शर्मा,धर्मपाल शर्मा,राजपाल पर्वत, कुमार साहेब,राम प्रसाद निषाद,आनंद कुमार बघेल,सरजू सिंह मंडावी,अशोक कुमार मेश्राम, अशोक कुमार ठाकुर,विजेंद्र कुमार त्रिपाठी,डी श्रीनिवास,लुइस विजय गवांडे,सुरेशचंद व रामप्रयाग निषाद शामिल हैं।
रिटायर सदस्यों में चंद्रकांत बाजपेई,श्रीमती रेनू बाला राज, राजपाल पर्वत व योगेंद्र कुमार शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सम्मान के लिए आभार जताया और अपना सेवाकाल याद करते हुए कहा कि भिलाई स्टील प्लांट के साथ-साथ कोआपरेटिव सोसाइटी सेक्टर-6 ने भी हमारे जीवन स्तर को बेहतर बनाने में अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर श्रीमती इंदरजीत कौर,अमिताव वर्मा (दोनों उपाध्यक्ष) सहित संचालक मंडल के सदस्य हरिराम यादव,धनंजय चतुर्वेदी,कुलेश्वर चंद्राकर,श्रीमती नीरजा शर्मा,विनोद वासनिक और पवन कुमार साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे। संचालन संस्था के प्रबंधक एम.मुरलीधर व आभार संचालक मंडल के सदस्य जे.के.गहिने ने व्यक्त किया।
बीएसपी के रिटायर कर्मियों को दी ससम्मान विदाई
38