Home छत्तीसगढ़ महारुद्रम का अयोजन स्कंद्श्रम हुड़को मे भिलाई मे

महारुद्रम का अयोजन स्कंद्श्रम हुड़को मे भिलाई मे

by Surendra Tripathi

महाशिव रात्रि के उपलक्क्ष मे 15 से 19 फरवरी 2023 तक महारुद्रम का
अयोजन स्कंद्श्रम हुड़को मे भिलाई मे किया गया । महाशिवरात्रि पर्व का यह
14वा वर्ष था । 15 से 18 फरवरी तक सुबह शाम महारुद्रम का जाप किया
गया । 18 फरवरी शाम 07:00 बजे से 19 फरवरी सुबह 04:45 तक लगातार
महरुद्रम जाप किया गया । 19 फरवरी प्रातः 10:00 बजे से हवन कलश
अभिषेकम तथा भगवान शिव की महादीप आराधना की गई । 11 वेदाचर्यों
द्वारा 11 बार रुद्रम एवं चमकम 11 बार रुद्रअभिषेक होता है 11 वेदचर्यों
द्वारा 11 बार रुद्रम एवं चमकम का 121 बार जाप एकादशी रुद्रअभिषेक होता
है । 11 वेदाचर्यों द्वारा 11 काल मे 11 बार रुद्रम एवं चमकम का जाप करने
पर महारुद्रम होता है । स्कंद्श्रम महारुद्रम का यह 14वा वर्ष था । सेलम
तमिलनाडू के ब्रामहश्री भाग्यराज शात्रीगल एवं उनके सहयोगी शास्त्रियों द्वारा
महारुद्रम जाप को सम्पन्न कराया गया । महाशिवरात्रि का स्कंद्श्रम मे यह
सामरोह जो 15 से फरवरी से शुरू हुआ था आज सम्पूर्ण हुआ । महा शिवरात्रि
का यह महापर्व स्कंद्श्रम के संस्थापक आचार्य श्री मणिस्वामी के दिशा निर्देश
मे सम्पन्न हुआ ।

Share with your Friends

Related Posts