महाशिव रात्रि के उपलक्क्ष मे 15 से 19 फरवरी 2023 तक महारुद्रम का
अयोजन स्कंद्श्रम हुड़को मे भिलाई मे किया गया । महाशिवरात्रि पर्व का यह
14वा वर्ष था । 15 से 18 फरवरी तक सुबह शाम महारुद्रम का जाप किया
गया । 18 फरवरी शाम 07:00 बजे से 19 फरवरी सुबह 04:45 तक लगातार
महरुद्रम जाप किया गया । 19 फरवरी प्रातः 10:00 बजे से हवन कलश
अभिषेकम तथा भगवान शिव की महादीप आराधना की गई । 11 वेदाचर्यों
द्वारा 11 बार रुद्रम एवं चमकम 11 बार रुद्रअभिषेक होता है 11 वेदचर्यों
द्वारा 11 बार रुद्रम एवं चमकम का 121 बार जाप एकादशी रुद्रअभिषेक होता
है । 11 वेदाचर्यों द्वारा 11 काल मे 11 बार रुद्रम एवं चमकम का जाप करने
पर महारुद्रम होता है । स्कंद्श्रम महारुद्रम का यह 14वा वर्ष था । सेलम
तमिलनाडू के ब्रामहश्री भाग्यराज शात्रीगल एवं उनके सहयोगी शास्त्रियों द्वारा
महारुद्रम जाप को सम्पन्न कराया गया । महाशिवरात्रि का स्कंद्श्रम मे यह
सामरोह जो 15 से फरवरी से शुरू हुआ था आज सम्पूर्ण हुआ । महा शिवरात्रि
का यह महापर्व स्कंद्श्रम के संस्थापक आचार्य श्री मणिस्वामी के दिशा निर्देश
मे सम्पन्न हुआ ।
महारुद्रम का अयोजन स्कंद्श्रम हुड़को मे भिलाई मे
56