Home देश-दुनिया भारत में 2030 तक होंगे दो करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन

भारत में 2030 तक होंगे दो करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन

by Surendra Tripathi

केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा दावा किया है। गडकरी ने कहा है कि 2030 तक भारत में लगभग दो करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इससे ना केवल प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी बल्कि रोजगार भी सृजित होगा। साथ ही साथ देश का विकास भी होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार देश को आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद करेंगे।देश में इलेक्ट्रिक कारों का दबदबा बढ़ता जा रहा है। इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री भी खूब हो रही है। कार निर्माता कंपनियां अब इलेक्ट्रिक कारों पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं।

Share with your Friends

Related Posts