सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, भिलाई द्वारा 9 फरवरी से 12 फरवरी 2023 के मध्य ऑल इंडिया स्टील मेडिकल ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस (एआईएसएमओसी 2023) का मेगा आयोजन किया जा रहा है। भिलाई के इस्पात बिरादरी के लिए एक गौरवशाली पल है जब उसे एक बार फिर “ऑल इंडिया स्टील मेडिकल ऑफिसर्स” के वार्षिक सम्मेलन की मेजबानी करना का अवसर प्राप्त हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि यह सम्मेलन पहली बार 1980 में राउरकेला स्टील प्लांट के डॉ. टी.के.बोस तत्कालीन निदेशक (एम एंड एचएस), के नेतृत्व में आयोजित किया गया था।
अब तक 9 विभिन्न इस्पात संयंत्रों द्वारा बारी-बारी से 41 बार इस सम्मेलन का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें 6वीं बार भिलाई को इसकी मेजबानी का अवसर मिला है।
इस आयोजन में, 9 विभिन्न इस्पात संयंत्रों के लगभग 500 डॉक्टर भाग लेंगे और अपनी विशेषज्ञता के विषयों पर गहराई से अपने अनुभव साझा करेंगे साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम तकनीक के उपयोग पर विस्तृत व्याख्यान और उसका समुचित प्रदर्शन भी किया जाएगा।
इस महती सम्मेलन में भिलाई स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, बोकारो स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, बर्नपुर स्टील प्लांट, विशाखापट्टनम स्टील प्लांट और टाटा स्टील प्लांट के विशेषज्ञ डॉक्टर सक्रिय रूप से भाग लेंगे।
4 दिवसीय कार्यक्रम में बीएलएस पर कार्यशाला, हेमोडायनामिक निगरानी, सभी इस्पात संयंत्रों के डॉक्टरों द्वारा वैज्ञानिक पेपर प्रस्तुति, पैनल चर्चा, वैज्ञानिक स्टालों की प्रदर्शनी, लंबी और छोटी पेपर प्रस्तुतियां, वाद-विवाद प्रतियोगिता, चिकित्सा विज्ञान में हालिया प्रगति पर संगोष्ठी जैसी विभिन्न गतिविधियां शामिल होंगी। टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट (टीक्यूएम) पेपर प्रेजेंटेशन, गेस्ट लेक्चर, पोस्टर प्रेजेंटेशन और “21वीं सदी में चिकित्सक के लिए चुनौतियां” पर प्रेजेंटेशन किये जायेंगे।
कार्यक्रम के प्रतिनिधियों और अतिथियों के मनोरंजन के लिए 10 और 11 फरवरी 2023 की रात में सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।