50
छत्तीसगढ़ योग आयोग स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग को दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रदेशवासियों को लगातार प्रेरित कर रहा है। इसके लिए निःशुल्क योगाभ्यास शिविर चलाने के साथ कई कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को योग के फायदे समझाए जा रहे हैं। योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा निरंतर कई कार्यकमों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इस सिलसिले में श्री ज्ञानेश शर्मा शनिवार शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला (उमेश पाण्डेय)डंगनिया पहुंचे और सुबह स्कूली बच्चों के साथ विशेष योगाभ्यास में शामिल हुए। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को विशेष योगाभ्यास करवाया गया। इस दौरान योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, प्राचार्या श्रीमती अलका त्रिवेदी,मास्टर ट्रेनर सत्यभामा शर्मा, सहित शिक्षक,शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।