सुरक्षा के प्रति जागरूकता जगाने हेतु
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सेफ्टी इंजीनियरिंग विभाग ने सुरक्षा संवर्धन के अपने विविध प्रयासों को बखूबी अंजाम दिया है। संयंत्र के कार्यक्षेत्रों के साथ-साथ भिलाई के नगरीय क्षेत्र में जनसामान्य व युवाओं तथा बच्चों को जागरूक करने हेतु अनेक प्रयास किये हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत बीएसपी के सेफ्टी इंजीनियरिंग विभाग द्वारा दिनांक 15 जनवरी 2023 को स्कूली बच्चों हेतु सुरक्षा एवं अग्निशमन विषय पर आधारित “ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता” का आयोजन सुनीति उद्यान, सेक्टर-8 में किया गया।
इस प्रतियोगिता का आयोजन 6 श्रेणियों में सुरक्षा से संबंधित अलग-अलग विषयों पर किया गया था। जिसमें कक्षा नर्सरी के बच्चों हेतु सुरक्षा के किसी भी विषय पर, कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों के लिए सामान्य सुरक्षा, कक्षा 4 से 5 तक के बच्चों हेतु घर/अग्नि सुरक्षा, कक्षा 6 से 8 तक के लिए सड़क/रेल सुरक्षा तथा कक्षा 9 से 12 तक के लिए औद्योगिक/पर्यावरण सुरक्षा पर तथा दिव्यांगजनों हेतु सामान्य सुरक्षा पर आधारित “ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) श्री जी पी सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस “ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता” में सभी श्रेणियों से लगभग 1200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, सेल-बीएसपी के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री एम एम गद्रे, सीएमओ इंचार्ज (एम एंड एचएस) डॉ एम रवींद्रनाथ, एसपी (दुर्ग) और बीएसपी के वरिष्ठ अधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित थे। यह प्रतियोगिता सेफ्टी इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सुनीति उद्यान, सेक्टर-8 में दिनांक 15 जनवरी 2023 को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे के दौरान आयोजित की गई। सुरक्षा पर आयोजित इस ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता” को बेहतर प्रतिसाद मिला।
विदित हो कि सेल-भिलाई जनवरी माह को सुरक्षा माह के रूप में मना रहा है। इस प्रतियोगिता में बच्चों के साथ-साथ उनके पालकगण भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए। प्रतिभागियों के छह समूहों को मौके पर ही औद्योगिक, पर्यावरण सुरक्षा, घर एवं अग्नि सुरक्षा, सड़क एवं रेल सुरक्षा और सामान्य सुरक्षा जैसे सुरक्षा के विभिन्न विषय दिए गए। कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) श्री जी पी सिंह के नेतृत्व में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और सेफ्टी वाॅरियर्स ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। आमजनों हेतु इस प्रतियोगिता के चयनित चित्रों की प्रदर्शनी बीएसपी के नेहरू आर्ट गैलरी में प्रदर्शित की जाएगी।