Home छत्तीसगढ़ चार वर्ष में नौ लाख जुड़े नए मतदाता इनमें तीन लाख युवा शामिल

चार वर्ष में नौ लाख जुड़े नए मतदाता इनमें तीन लाख युवा शामिल

by Surendra Tripathi

छत्तीसगढ़ में चार वर्ष के भीतर मतदाताओं की संख्या करीब नौ लाख बढ़ी है। इनमें तीन लाख नए युवा मतदाता जुड़े हैं जो कि पहली बार वोट देंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। अभी मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 94 लाख, 54 हजार नौ हो गई है। जबकि पिछली बार विधानसभा चुनाव 2018 में मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 85 लाख, 45 हजार 819 थी। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शिखा राजपूत तिवारी ने बताया कि निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है।

चुनावी गड़बड़ियों को रोकने के लिए निर्वाचन आयोग ने सुधार की दिशा में नया कदम उठाया है। अब नए मतदाता पहचान कार्ड आधार से जोड़ा गया है। यह पहले से अधिक सुरक्षित कार्ड है, नया कार्ड जो मतदाताओं को दिया जा रहा है उसमें क्यूआर कोड लगाया गया।अधिकारियों के मुताबिक क्यूआर कोड से मतदाता की जानकारी मिलेगी। इससे यह पता चल सकेगा कि मतदाता असली है या फिर नकली। इसके अलावा पहचान पत्र में नए कलेवर का होलोग्राम आदि होगा। एक अप्रैल 2023 तक सभी मतदाताओं से आधार संख्या संकलित करनेे के लिए लक्ष्य रखा गया है। हालांकि मतदाता पहचान पत्र के लिए आधार की जानकारी देना स्वैच्छिक होगा।
Share with your Friends

Related Posts