Home छत्तीसगढ़ गुरु घासीदास सामाजिक समरसता के महानायक थे डाहरे

गुरु घासीदास सामाजिक समरसता के महानायक थे डाहरे

by admin

 

अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चेटवा में गुरु घासीदास जयंती मैं मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक राज महंत सांवला राम डाहरे ने कहा कि गुरु घासीदास हिंदुस्तान के उन महान संतो में से ऐसे संत हुए जो मानव मानव में भेद न करने वाले सामाजिक समरसता के महानायक थे।कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे सरपंच आत्मा राम गजपाल ने कहा कि गुरु घासी दास ने समाज को सत्य की राह दिखाया , विशिष्ठ अतिथि खिलावन साहू ने कहा कि गुरु घासीदास संपूर्ण मानव समाज के आराध्य है कार्यक्रम को के बी बंछोर बिसौहा राम मढरिया, सतनाम युवा संगठन के अध्यक्ष रामस्वरूप चतुर्वेदी,ने संबोधित किया। कार्यक्रम में सी आर मढरिया,उपसरपंच, रज्जू मढ रिया, सनील जोशी, महेंद्र बांधे ,अश्वनी कुर्रे ,मुकेश बर्रे,अश्वनी देशालहरा, प्यारी लाल जोशी ,भरत मढ रिया, रामनारायण मढरिया, रवि बंधे, नीलकंठ महिलांग ,शिव खुटेल, केके खेलवार ,प्रेम लाल साहू, सोम कांत वर्मा ,चंद्रहास गोस्वामी, सुदर्शन गिरी ,संचालन लेख राम गेंडे,ने किया ।कार्यक्रम के अंत में देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की माताजी हीराबाई बेन को श्रद्धांजलि दी गई ।

Share with your Friends

Related Posts