Home देश-दुनिया चीनी सेना और भारतीय सेना की झड़प की वजह से विपक्ष ने सरकार को घेरा

चीनी सेना और भारतीय सेना की झड़प की वजह से विपक्ष ने सरकार को घेरा

by Surendra Tripathi

संसद के शीतकालीन सत्र में आज दोनों ही सदनों में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। दरअसल, हंगामे की वजह तवांग में चीनी सेना और भारतीय सेना की झड़प थी। विपक्ष लगातार सरकार से सवाल पूछ रहा था। हालांकि, पूरे मामले पर संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया और साफ तौर पर कहा कि चीन अतिक्रमण का प्रयास कर रहा था लेकिन हमारी सेना ने बहादुरी दिखाते हुए चीन के सैनिकों को खदेड़ भेजा। दूसरी ओर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि भारत के सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता को चीन खुलेआम चुनौती दे रहा है और सरकार मूकदर्शक बनकर बैठी हुई है। वहीं, संसद में आज राजीव गांधी फाउंडेशन और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट का भी मुद्दा उठ गया। आज ही के दिन 31 दिसंबर 2001 को संसद पर आतंकी हमले हुए थे। इस हमले में शहीदों को आज भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रखने का संकल्प भी लिया गया।

Share with your Friends

Related Posts