Home देश-दुनिया यूपी देश का ग्रोथ इंजन बनेगा – CM योगी

यूपी देश का ग्रोथ इंजन बनेगा – CM योगी

by Surendra Tripathi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की बात कही है। उनका इशारा स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर था। सीएम योगी चाहते हैं कि प्रदेश में छोटी सरकारों में भी भाजपा की सरकार बनें, ताकि देश के विकास में उत्तर प्रदेश की विशेष भूमिका निभाई जा सके। मुख्यमंत्री योगी रविवार को वाराणसी में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

सीएम योगी ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। देश को पांच ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनना है तो इसमें यूपी की विशेष भूमिका होगी। उत्तर प्रदेश को नए भारत का ग्रोथ इंजन बनाने के लिए शहरी जीवन को बेहतर करना, शहरीकरण को बढ़ावा, अधिक निवेश, रोजगार व विकास के साथ शिक्षा के अच्छे केंद्र विकसित करना होगा। इन सभी से उत्तर प्रदेश जुड़ रहा है। योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के साथ जरूरी है कि स्थानीय निकायों के माध्यम से विकास का रथ चलता रहे। इसके लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी है। इससे विकास की रफ्तार बुलेट ट्रेन की गति से चलेगी और यूपी देश का ग्रोथ इंजन बनेगा।

Share with your Friends

Related Posts