Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही

मुख्यमंत्री के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही

by Surendra Tripathi

राजस्व अमला द्वारा अतिक्रमित भूमि से कब्जा हटाया गया

गरियाबंद –

जिले के राजिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विगत दिवस फिंगेश्वर में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्राम लोहरसी के ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा दिये निर्देश के परिपालन में राजस्व विभाग द्वारा ग्राम लोहरसी में अतिक्रमित भूमि खसरा 2328, रकबा 0.95 हेक्टेयर का अतिक्रमण हटा दिया गया है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजिम सुश्री पूजा बंसल से मिली जानकारी अनुसार ग्राम लोहरसी पटवारी हल्का नंबर 38, राजस्व निरीक्षक मंडल कौंदकेरा तहसील न्यायालय राजिम द्वारा 20 अक्टूबर 2022 को पारित आदेश के अनुसार राजकुमार यादव पिता लालू यादव निवासी ग्राम लोहरसी द्वारा खसरा नंबर 2328, रकबा 0.95 हेक्टेयर पर खेत बनाकर किये गये अतिक्रमण को राजस्व अमला द्वारा अतिक्रमण स्थल पर जाकर ग्राम के सरपंच, पंच, कोटवार एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में अतिक्रमित खसरा नंबर 2328, रकबा 0.95 हेक्टेयर भूमि को राजकुमार पिता लालू यादव से कब्जा हटाकर उक्त शासकीय भूमि को सरपंच ग्राम पंचायत लोहरसी को सौपा गया है।

Share with your Friends

Related Posts