Home देश-दुनिया दिल्ली प्रदूषण: सांस लेना हो गया मुश्किल

दिल्ली प्रदूषण: सांस लेना हो गया मुश्किल

by Surendra Tripathi

दिल्ली में बिगड़ी हवा की गुणवत्ता पर सियासत भी जारी

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) द्वारा मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 337 दर्ज किया गया। सफर के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है। दिल्ली में बिगड़ी हवा की गुणवत्ता पर सियासत भी जारी है। दिल्ली में प्रदूषण को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है।

Share with your Friends

Related Posts