Home छत्तीसगढ़ अत्यधिक ठंड को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों के समय में किया गया परिवर्तन

अत्यधिक ठंड को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों के समय में किया गया परिवर्तन

by Surendra Tripathi

मरवाही-

जिले में अत्यधिक ठंड को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया है। यह परिवर्तन छात्र हित को ध्यान में रखते हुए 31 दिसंबर 2022 तक के लिए किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार दो पाली में संचालित होने वाले विद्यालयों के लिए प्रथम पाली सोमवार से शुक्रवार तक सबेरे 8.45 बजे से अपरान्ह 12.15 बजे तक एवं शनिवार को अपराह्न 12.30 से 4 बजे तक और द्वितीय पाली सोमवार से शुक्रवार तक अपराह्न 12.30 से 4 बजे तक एवं शनिवार को सुबह 8.45 से अपरान्ह 12.15 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसी तरह एक पाली में संचालित होने वाले विद्यालयों में सोमवार से शुक्रवार तक सबेरे 9.45 बजे से अपराह्न 4 बजे तक एवं शनिवार को सुबह 8.45 से अपरान्ह 12.45 बजे तक निर्धारित किया गया है।

Share with your Friends

Related Posts