Home देश-दुनिया 8 दिनों से AIMS का सर्वर हैक

8 दिनों से AIMS का सर्वर हैक

by Surendra Tripathi

एम्स में सर्वर हैक हुए अब तक आठ दिन हो चुके हैं लेकिन हैकर्स की अबतक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हैकिंग कहां से हुई है और सर्वर को किसने डाउन किया है। अभी तक इसकी जांच जारी है। आठवें दिन भी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली का सर्वर खराब रहा और सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के दो विश्लेषकों के निलंबन के बाद साइबर सुरक्षा का उल्लंघन करने के आरोप में और भी निलंबन हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, “सैनिटाइजिंग प्रक्रिया शुरू हुई, पहले यह 15 थी लेकिन अब 50 में से 25 सर्वर और 400 से अधिक एंडपॉइंट कंप्यूटर स्कैन किए जा चुके हैं। भविष्य की सुरक्षा के लिए एंटीवायरस अपलोडिंग भी शुरू कर दी गई है।”

Share with your Friends

Related Posts