छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विष्वविद्यालय, नेवई जिला-दुर्ग में सीपीएसई स्तरीय विक्रेता विकास कार्यक्रम सह औद्योगिकी प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 29 व 30 नवम्बर 2022 को एमएसएमई, छत्तीसगढ शासन के सहयोग से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन 29 नवम्बर 2022 को प्रातः सम्पन्न हुआ। इस सेमीनार एवं प्रदर्शनी में भिलाई इस्पात संयंत्र के सामग्री प्रबंधन विभाग ने भाग लिया और बीएसपी स्टाॅल का प्रदर्शन भी किया।
भारत शासन के मिनिस्ट्री आॅफ एमएसएमई द्वारा आयोजित किया जाने वाला यह आयोजन छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के सहयोग से नेवई स्थित परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को मंच प्रदान करना है। इस दो दिवसीय आयोजन में छत्तीसगढ शासन के उद्योग विभाग, सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र, एनटीपीसी, एनएमडीसी, एनएसपीसीएल, डीआईसीसीआई, कोल इंडिया, भारतीय रेलवे, सिडबी, एनएसआईसी, बीएसएनएल जैसी प्रमुख उद्योगों ने भाग लिया। इसमें भिलाई इस्पात संयंत्र ने भी भाग लेते हुए तकनीकी सत्र में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा किये जा रहे प्रयासों और सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को दी जा रही सुविधाओं पर एक प्रस्तुतिकरण महाप्रबंधक (वेंडर डेपलपमेंट) सुश्री अनुभा महाले ने दिया।
इस आयोजन में भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (एमएम) श्री तपन कुमार, महाप्रबंधक (क्रय) श्री संदीप चक्रवर्ती, महाप्रबंधक (क्रय) श्री के सी मिश्रा, महाप्रबंधक (वेंडर डेपलपमेंट) सुश्री अनुभा महाले, उप महाप्रबंधक (स्टोर्स) श्री अशोक कुमार अग्रवाल, उप महाप्रबंधक (इंस्पेक्शन) श्री मनोहर शर्मा, हेड स्टोरकीपर श्री विनसेंट परेरा एवं श्री के श्रीनिवास राव ने भाग लिया।
इस प्रदर्शनी में सुरक्षा से संबंधित और अन्य आवश्यक सामग्री एवं उपकरण रखे गए थे। प्रदर्शनी में लगभग 100 से अधिक विक्रेताओं तथा विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों ने रूचि दिखाई तथा विभिन्न सामग्रियों के बारे में जानकारी ली।