सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 27 नवम्बर 2022 रविवार को बीएसपी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सेक्टर-7 भिलाई के खेल मैदान में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री एम एम गद्रे के मुख्य आतिथ्य, मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व ) श्री एस वी नन्दनवार के विशिष्ट आतिथ्य एवं महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे के मार्गदर्शन में पूरे जोश एवं उमंग के साथ 74 वाँ एनसीसी दिवस समारोह मनाया गया।
इस समारोह में बीएसपी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-7 एवं भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 के आर्मी विंग के तीन प्लाटून तथा बीएसपी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-10 के एयर विंग के 1 प्लाटून ने परेड में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (खेल-शिक्षा) श्री राजेंद्र प्रसाद, सहायक महाप्रबंधक (शिक्षा) श्री आर जे राजू सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यगण श्रीमती सुमिता सरकार, श्रीमती रूबी बर्मन राय, श्रीमती अनीता चाको, श्री वी एस पवार, श्रीमती उर्वशी साहू अन्य अधिकारीगण श्रीमती सविता तिवारी, श्रीमती विभा रानी कटियार, श्री अशोक सिंह, श्री एल एन दुबे, श्री टी के साहू, श्री एस के नागले, डी के साहू, श्रीमती अनीता अशोक, एनसीसी अधिकारीगण फस्र्ट ऑफिसर संजय कुमार भुवाल, सेकण्ड आॅफिसर प्रवीण विश्वकर्मा, केयर टेकर गोवर्धन साहू तथा विभिन्न विद्यालयों से उपस्थित प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण, भूतपूर्व एनसीसी अधिकारीगण, पालकगण एवं एनसीसी कैडेट उपस्थित थे।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री एम एम गद्रे ने ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा कैडेटों को एनसीसी दिवस की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर गुब्बारों के माध्यम से एनसीसी दिवस के संदेश को आसमान में छोड़ा गया। सचिन पासवान के नेतृत्व में स्काउट के रेंजर्स एवं रोवर्स द्वारा परेड के दौरान बैंड पर साथ दिया गया।
श्रीमती शिखा दुबे ने स्वागत भाषण में अतिथियों का स्वागत करते हुए कैडेटों को एनसीसी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। माननीय रक्षा मंत्री द्वारा एनसीसी दिवस पर दिए गए सन्देश का वाचन सेकण्ड ऑफिसर प्रवीण विश्वकर्मा के द्वारा किया गया। इसके पश्चात् फर्स्ट ऑफिसर संजय कुमार भुवाल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कैडेट वर्णिका यादव ने एनसीसी के अपने अनुभव साझा किये।
पुरस्कार वितरण के अंतर्गत परेड कमांडर के रूप में फ्लाईट सार्जेंट प्रतीक कुमार, 2 प्ध्ब् सार्जेट के पद्मावती, प्लाटून कमांडर के रूप में, प्लाटून नं.1 सीएसएम रामारेड्डी, प्लाटून नं.2 सार्जेंट उदय सिंह, प्लाटून नं.3 कारपोरल शरण्या दास, प्लाटून नं.4 कारपोरल कुनाल मंडावी, पायलेटिंग के लिये सार्जेंट एन्जिल बनर्जी, दीपाली, कुमुद ठाकुर, श्रुति के गायकवाड, बेस्ट कैडेट के रूप में राघवेन्द्र ओझा, कुनाल सिंह मंडावी एवं तौषित अम्बाडे को पुरस्कृत किया गया। एनसीसी में उल्लेखनीय उपलब्धि के कारण सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-7 से सृष्टि सरदार एवं मेहुल साहू तथा सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर 10 से आयुष्मान दुबे एवं तनिष्का गुप्ता को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही सेक्शन अटैक डेमो, एयर स्ट्राईक डेमो एवं बैण्ड दल को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
मुख्य अतिथि श्री एम एम गद्रे ने अपने उद्बोधन में कहा कि एनसीसी द्वितीय स्तर पर राष्ट्रीय सुरक्षा पंक्ति है। कैडेटों का मार्च पास्ट एंव अनुशासन देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई है। एनसीसी जहां कैडेटों में अनुशासन एवं नेतृत्व के गुणों का विकास करती है एवं मिलजुल कर कार्य करने का पाठ पढ़ाती है वहीं आदर्श तथा जिम्मेदार नागरिक बनने में मदद करती है। उन्होंने बताया की स्कूल में उन्होंने भी कैंप तथा एरोमोड्लिंग डेमो में सहभागिता की है। काॅलेज में उन्होंने सी सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया। जैसे हमारे भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रोडक्ट देश की सुरक्षा से सम्बंधित उपकरण बनाने के काम आते हैं उसी प्रकार एनसीसी कैडेट देश की सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में मदद करते हैं।
विशिष्ट अतिथि श्री एस वी नन्दनवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि एनसीसी बच्चों में राष्ट्र प्रेम तथा राष्ट्र भावना जागृत करने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कैडेटो को उनके उच्च कोटि के प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 37 सी जी बटालियन एनसीसी, दुर्ग के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हेमंत दुबे के सहयोग से प्राचार्य विजय सिंह पवार, सेकण्ड आफिसर प्रवीण विश्वकर्मा एवं सूबेदार विकास खत्री, हवलदार विजय सिंह के निर्देशन में सेक्शन अटैक का साहसिक प्रदर्शन कैडेटों ने किया। 3 सी जी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी रायपुर के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर रजत गुप्ता के सहयोग से एरोमोड्लिंग इंस्ट्रक्टर दीपक भूरले के निर्देशन में रोमांचक एयर स्ट्राईक डेमो का प्रदर्शन किया जिसका वर्णन फर्स्ट आफिसर संजय कुमार भुवाल द्वारा किया गया। अंत में बीएसपी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-7 की प्राचार्या श्रीमती रूबी बर्मन राय के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया गया तथा एनसीसी गीत एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।
सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-10 की छात्राओं अनुषा तिवारी, बर्निता बैद्य, आयुषी ढोके, हर्षना गिरी, केशिका साहू एवं समूह द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सीमा फिलिप एवं श्री शीतल चन्द्र शर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीदेवी दुर्गे, बी पदमा, एस एन साहू, आर के गुप्ता, कीर्तिलता देशमुख, सी पी शर्मा, व्ही के चौबे, पारितोष पाणीग्रही, आई आर चेलक, आर सुनील का विशेष सहयोग रहा।