Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा का पाठ भी पढ़ाएगी

छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा का पाठ भी पढ़ाएगी

by Surendra Tripathi

छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ सड़क सुरक्षा का पाठ भी पढ़ाएगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने कक्षा एक से लेकर 10वीं तक की किताबों में सड़क सुरक्षा का पाठ जोड़ने का काम शुरू किया है। हालांकि वर्तमान में भी कुछ कक्षाओं में सड़क सुरक्षा के लिए पाठ हैं, मगर वह क्रमबद्ध नहीं हैं। अब प्राइमरी, मिडिल और हाई स्कूल के आधार पर पाठों को नए सिरे से विकसित किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की घुट्टी यदि स्कूलों में मिलेगी तो घर और परिवार के लोगों में जागरूकता तो बढ़ेगी ही, सड़क दुर्घटनाएं भी कम होंगी।

Share with your Friends

Related Posts