Home छत्तीसगढ़ प्लेट मिल अधिकारियों की पत्नियाँ इस्पात निर्माण प्रक्रिया से हुई रूबरू

प्लेट मिल अधिकारियों की पत्नियाँ इस्पात निर्माण प्रक्रिया से हुई रूबरू

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की एक प्रमुख इकाई है प्लेट मिल। जिसने अपने उत्पादों से देश को आत्मनिर्भर बनाया है उदाहरण के लिए आईएनएस विक्रांत जैसे स्वदेशी युद्धपोतों के निर्माण में बीएसपी की प्लेटों का प्रयोग का किया गया है। उत्पादों के साथ-साथ मानव संसाधन के क्षेत्र में भी नई पहल के लिए प्लेट मिल जाना जाता है। इसी क्रम में संयंत्र के उत्पादन प्रक्रिया को नजदीक से समझने तथा इस्पात निर्माण की जटिल प्रक्रिया से रूबरू कराने तथा टीम भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए एक नई पहल करते हुए प्लेट मिल में कार्यरत अधिकारियों की पत्नियों ने संयंत्र भ्रमण किया।

इस कड़ी में आज दिनांक 26 नवम्बर 2022 को प्लेट मिल में कार्यरत कुछ अधिकारियों की धर्मपत्नियों ने पहले चरण में संयंत्र का भ्रमण किया। जहां उन्होंने ब्लास्ट फर्नेस में पिघलते हुए लोहे को देखा वहीं उन्होंने एसएमएस-3 में लोहे को इस्पात के रूप में ढलते देखा। इसके साथ ही इन महिलाओं ने यूनिवर्सल रेल मिल में विश्व की सर्वाधिक लंबी 260 मीटर रेल को देखकर अभिभूत हुयी। इसके पश्चात महिलाओं की इस टीम ने प्लेट मिल भ्रमण कर प्लेट रोलिंग की प्रक्रिया का गंभीरता से अवलोकन किया। इसके साथ ही इन महिलाओं ने अपने पतियों के कार्यस्थल को निकट से देखकर उनके कठोर परिश्रम को महसूस किया। इस टीम में शामिल सभी महिलाओं ने भिलाई इस्पात संयंत्र के राष्ट्र निर्माण में योगदान की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने अपने पतियों का संयंत्र के प्रति योगदान, समर्पण की भावना पर गर्व महसूस किया। इन महिला सदस्यों ने सीजीएम (प्लेट मिल) श्री आर के बिसारे तथा उनके टीम के इस प्रयास की जमकर तारीफ की।

इस भ्रमण का उल्लेखनीय पहलू यह है कि इस महिला टीम का कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने प्लेट मिल में इनसे मुलाकात कर अपनी शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने महिला शक्ति के योगदान का रेखांकित करते हुए कहा कि संयंत्र को आगे बढ़ाने में आप गृहणियों का भी बड़ा योगदान है। आप सभी अपने पतियों को बेहतर योगदान देने के लिए प्रेरित करती है जिसका लाभ संयंत्र को होता है। नित नए रिकाॅर्ड बनते हैं। प्लेट मिल के इस प्रयास की उन्होंने भूरि-भूरि प्रशंसा भी की। सीजीएम (प्लेट मिल) श्री आर के बिसारे ने कहा कि पत्नियों का यह भ्रमण हमारे टीमवर्क को एक नई दिशा देगा। इस भ्रमण कार्यक्रम का समन्वय वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) सुश्री अंजली पिल्ले ने किया।

Share with your Friends

Related Posts