सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा संयंत्र के परिधीय ग्रामों के समग्र विकास हेतु विविध प्रकार के कार्यक्रम जैसे सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल भवन, सोलर पैनल, नलकूप खनन, हस्तशिल्प, सिलाई कढ़ाई, लोककला एवं अन्य रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों का प्रशिक्षण समय-समय पर आयोजित किया जाता है।
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए दिनांक 24 नवम्बर 2022 को नवोदित स्थानीय कलाकारों को कला के क्षेत्र में मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करने एवं ग्रामवासियों के मनोरंजन हेतु देवनगरी देवबलौदा, चरोदा नगर पालिका जिला दुर्ग में रंगारंग कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
लोककला महोत्सव का शुभारम्भ पंडवानी दल की प्रस्तुति एवं मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सीएसआर), श्री एस व्ही नंदनवार, विशिष्ट अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) श्री संजय गजभिये की गरिमामयी उपस्थिति में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर कुमकुम, श्रीफल एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। उपस्थित अतिथियों के द्वारा कलाकारों, जनप्रतिनिधियों को शाॅल, श्रीफल, गुलदस्ता एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री एस व्ही नंदनवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र ने हमेशा अपने परिधीय ग्रामों के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है। लोक महोत्सव का आयोजन छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति का विकास एवं संरक्षण प्रदान करना है तथा लोक कला के माध्यम से ग्रामीणों में सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति जागरूकता का भाव पैदा करना है।
महाप्रबंधक श्री शिवराजन नायर ने अपने उदबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति में लोककलाओं की सशक्त पहचान रही है। ग्रामीण अंचलो में अनेक जातियों एवं जनजातियों में यह पीढ़ी दर पीढ़ी संरक्षित करने की परम्पराएं है। उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति एवं लोक कलाएं, मनुष्य एवं आने वाली पीढ़ी को बेहतर जीवन जीने की कला की भावना को विकसित करती है।
लोककला महोत्सव में छत्तीसगढ़ के जाने माने कलाकारों के कुल छः दलों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। जिसमे पंडवानी, आदिवासी नृत्य, राउत नाचा, गम्मत एवं गायन आदि कि प्रस्तुतियां दी गई। इन दलों में शामिल हैं लोक कला मंच – नवा किसान भिलाई, माँ शारदा पंडवानी दल – कोकड़ी, पप्पू चन्द्राकर, धेवर यादव, भोला साथी, लोक रंजनी सांस्कृतिक मंच, रायपुर, जय श्रीकृष्ण अहिर दल, राजनांदगांव, मोर संगवारी लोक मंच, करेली धमधा।
कार्यक्रम का संचालन सीएसआर विभाग में पदस्थ श्रीमती रजनी रजक ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सीएसआर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक श्री सुशील कामड़े के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में विवेक मिश्रा सहायक प्रबंधक (सीएसआर) कपिल देव, आशुतोष सोनी, बुधेलाल साहू, सीता सिन्हा एवं अंजनी कुमार दिवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।