71
आधुनिक जीवन में बच्चों की सुरक्षा बहुत जरुरी है। और उन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि क्या चीज सही है और क्या गलत। चाहे वो अपने घर में हो या कहीं बाहर किसी के भी साथ हो। इसी कड़ी राजधानी में बीते दिन बाल सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। जिसके तहत छह हजार बच्चों को गुड और बैड टच सहित अन्य जारी दी गई। बता दें यह कार्यक्रम पुलिस विभाग के द्वारा आयोजित की गई है। बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत रायपुर जिले के सभी पुलिस थानों में संबंधित क्षेत्र में आने वाले स्कूलों के छात्र-छात्राओं को थाने का भ्रमण कराया गया। उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में भी बताया गया, जिससे बच्चों में पुलिस के प्रति डर दूर हो सके।