61
भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग एवं भारत स्काउट गाइड जिला संघ, भिलाई के तत्वावधान में आज दिनांक 14 नवम्बर, 2022 को 37 वाँ कब बुलबुल उत्सव मैत्री बाग के मोमबत्ती गार्डन में आयोजित किया गया। प्रातः कार्यक्रम का उद्घाटन भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक (शिक्षा) एवं मुख्य आयुक्त जिला स्काउट एवं गाइड, भिलाई श्रीमती शिखा दुबे द्वारा किया गया और संध्या 3.30 बजे कब बुलबुल उत्सव का समापन, पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवा विभाग एवं निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व) श्री एस वी नंदनवार तथा विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती नीलिमा नंदनवार उपस्थित थी।
कब बुलबुल उत्सव स्काउट गाइड जिला संघ, भिलाई के तत्वाधान में आयोजित किया गया इसमें 9 शालाओं के बच्चों ने भाग लिया। प्रातः 9 बजे से आयोजित कब बुलबुल उत्सव में सेवा-भावना के साथ अनुशासित तरीके विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समापन समारोह के अवसर पर इनमें से चयनित कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री नंदनवार जी ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में अनुशासन, संस्कृति और कौशल बढ़ाने में सहायक होते है। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। ओवरआॅल चैम्पियनशिप का खिताब ईएमएमएस, सेक्टर-7 ने प्राप्त किया। कब बुलबुल के उद्देश्य वाक्य “कोशिश करो” को जीवन में आत्मसात करने के लिये प्रेरित किया।
इसके पूर्व श्रीमती शिखा दुबे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कब बुलबुल उत्सव के आयोजन पर प्रकाश डाला और प्रतिभागी बच्चों के साथ पालक और उनके शिक्षकों की सराहना की। शिखा दुबे ने कहा कि कब और बुलबुल गतिविधियां शारीरिक मानसिक और सामाजिक विकास में मदद करती हैं। यह अनुशासन एवं जिम्मेदारियों के मूल्यों को विकसित करता है और छात्रों को जीवन में किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति का सामना करना सिखाता है। उन्होंने रोवर्स और रेंजर्स की कोविड काल में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए प्रशंसा की।
इस अवसर पर मैडम सुमिता सरकार जिला आयुक्त गाइड, मैडम माधुरी जलतारे कोषाध्यक्ष जिला संघ स्काउट गाइड भी उपस्थित थीं।
रंगारंग कार्यक्रमों में नौ अलग-अलग बीएसपी स्कूलों के 300 कब-बुलबुल ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं झंडा गीत के साथ हुआ, जिसके बाद ईश प्रार्थना हुई। ड्राइंग प्रतियोगिता, कब बुलबुल वृक्ष प्रतियोगिता, नियम प्रतिज्ञा, फैंसी ड्रेस, रस्सी पर चढ़ने, रस्सी चलने और समूह नृत्य प्रतियोगिता जैसी कई अन्य रोचक प्रतियोगिताएं हमने आयोजित कीं। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के आकर्षण का केंद्र कोरोना काल में कोरोना वैक्सीन और मोबाइल का इस्तेमाल रहा। समूह नृत्य देशभक्ति के उत्साह के साथ रंगा हुआ था। वनों की कटाई से पैदा हुई तबाही को कब बुलबुलों द्वारा अच्छी तरह से प्रस्तुत किया गया ।