Home छत्तीसगढ़ माता-पिता व गुरुओं के सम्मान से बढ़ती है आयु- पं. प्रदीप मिश्रा

माता-पिता व गुरुओं के सम्मान से बढ़ती है आयु- पं. प्रदीप मिश्रा

by Surendra Tripathi

राजधानी के गुढ़ियारी में शिव महापुराण कथा का आयोजन जारी है। वहीं कथावचक पं. प्रदीप मिश्रा अपने वचनों से भक्तों में आस्था का रस घोल रहे हैं, वहीं भक्त भी बहुत चाव से उन्हें सुनने पधार रहे हैं। शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन पं. प्रदीप मिश्रा ने मनुष्य को एक-दूसरे के प्रति प्रेम व सम्मान के भाव को रखने की बात कही। उन्होंने कहा माता-पिता का सम्मान व गुरूओं के आदर से ही हम जीवन में बेहतर मनुष्य साबित हो सकते हैं।

उन्होंने अपने कथा में कहा कि- लोग अपने हिसाब से जीवन जी रहे हैं। एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं। अपने कर्म के लिखे को भोलेनाथ की पूजा करके हटाने का प्रयास करना चाहिए न कि एक-दूसरे को नीचा दिखाने और हराने का कार्य करना चाहिए। यह बातें गुढ़ियारी में आयोजित शिव महापुराण में सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा ने कही। कथावाचक ने कहा कि माता-पिता, गुरु के सामने और मंदिर में सिर झुकाने से आयु बढ़ती है।

Share with your Friends

Related Posts