102
टी20 विश्व कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेला रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है और माना जा रहा है कि यह हाई स्कोरिंग गेम होगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मतलब ऋषभ पंत को मौका मिला है। यजुवेंद्र चहल आज भी बाहर बैठे हैं। इस मैच को जीतने वाली टीम का 13 नवंबर (रविवार) को फाइनल में पाकिस्तान से मुकाबला होगा। भारतीय टीम आठ साल से खिताबी मुकाबले में नहीं पहुंची है। पिछली बार 2014 में श्रीलंका ने फाइनल में हराया था। वहीं इंग्लैंड को 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।