Home खास खबर अब घर बैठे 400 रुपये में आनलाइन जमीन का नामांतरण और 10 रुपये में ले सकते हैं नया नल कनेक्‍शन

अब घर बैठे 400 रुपये में आनलाइन जमीन का नामांतरण और 10 रुपये में ले सकते हैं नया नल कनेक्‍शन

by Surendra Tripathi

नगर निगम मुख्यालय में एमआइसी (मेयर इन काउंसिल) की बैठक हुई, जिसमें 15 प्रमुख एजेंडों पर चर्चा के उपरांत पारित किया गया। साथ ही मोर रायपुर एप्लीकेशन की भी रीलांचिंग की गई। इसमें नामांतरण की आनलाइन सुविधा के साथ नए नल कनेक्शन के आवेदन, संपत्ति कर का भुगतान समेत नियर बाइ मी की सुविधा शुरू हुई है। लोग घर बैठे 400 रुपये में आनलाइन जमीन का नामांतरण और 10 रुपये में नया नल कनेक्‍शन ले सकते हैं।

नियर बाइ मी के माध्यम से 100 किमी के दायरे में पर्यटन स्थल देखा जा सकता है। साथ ही पार्क, सार्वजनिक टायलेट, पार्किंग क्षेत्र, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, पार्क व गार्डन, सरकारी कार्यालय, हास्पिटल आदि के लोकेशन व जानकारी प्राप्त हो जाएगी। एप के माध्यम से रायपुर क्षेत्र में हो रहे प्रतिदिन के कार्यक्रमों की भी जानकारी मिल जाएगी। वहीं, सभी घरों में लगवाए जा रहे डिजीटल नंबर प्लेट से भी आसानी से विभिन्ना प्रकार की सुविधाओं का लाभ क्यूआर कोड स्कैन कर किया जा सकता है।

Share with your Friends

Related Posts