74
इस महीने के आखिरी तक कोयले के लिए ई आक्शन होगा और इसमें शामिल होकर उद्योगपति अपने कोयले की कमी को दूर सकते है। खास बात यह है कि कोयले का यह ई आक्शन पांच वर्षों के लिए होगा। यह फैसला कोल मंत्रालय और उद्योगपतियों की बीच हुई बैठक में लिया गया।
इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भी इसकी जानकारी उद्योगपतियों को उपलब्ध करा दी जाएगी,ताकि उन्हें किसी भी प्रकार से कोई समस्या न हो। उद्योगों को घरेलू कोयला न मिलने की इस समस्या को नईदुनिया द्वारा बड़ी प्रमुखता से उठाया गया था। इसके बाद मंगलवार एक नवंबर को हुई बैठक में उद्योगों को यह राहत मिली।