Home छत्तीसगढ़ सिंटर प्लांट-2 विभाग में विशेष स्वच्छता अभियान 2.0

सिंटर प्लांट-2 विभाग में विशेष स्वच्छता अभियान 2.0

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट-2 विभाग के परिक्षेत्र में स्वच्छ बनाए रखने हेतु नई पहल की शुरूवात की गई। इस हेतु कार्मिक विभाग के विचारधारा के अनुसार सिंटर प्लांट-2 के विभागाध्यक्ष ने दिनांक 28 अक्टूबर 2022 को विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 हेतु रिसाव सामग्री स्थल का निरीक्षण किया तथा स्वच्छ अभियान को प्रारंभ करने का निर्णय लिया।

कार्यकारी विभागाध्यक्ष श्री जगेंद्र कुमार, विभाग के महाप्रबंधक श्री उमेश औधिया के साथ मिलकर इस कार्य को पूरा करने के लिए तत्काल कार्य शुरू किया। उन्होंने 29 नवम्बर 2022 को निर्धारित स्थान पर कार्य के निष्पादन के लिए स्थान की पहचान की और अन्य अधिकारियों और संबंधित श्रमिकों को समन्वयित किया।

दिनांक 29 अक्टूबर 2022 को सिंटर प्लांट-2 के जंक्शन हाउस के पास स्पिलेज सामग्री स्थान की पहचान कर उसे हटाने का कार्य किया गया। टीम का नेतृत्व सीजीएम (एसपी) श्री अनूप कुमार दत्ता ने किया। इस अवसर पर कार्यकारी विभागाध्यक्ष श्री जगेंद्र कुमार, महाप्रबंधक श्री उमेश औधिया, महाप्रबंधक श्री बिजुरकर, महाप्रबंधक श्री एम एम अनीस, महाप्रबंधक (एसपी) श्री सी वी वी प्रसाद, महाप्रबंधक श्री संजीव वर्गीस, महाप्रबंधक श्री जयदेव दास सहित पाली प्रभारी (कार्मिक विभाग) श्री जीपी ठाकुर तथा वरिष्ठ प्रबंधक श्री वी रामा राव, एएलडब्ल्यूओ श्री आरके साहू उपस्थित थे। इसके अलावा विभाग के अन्य कार्मिकगण भी मौजूद रहे।

मुख्य महाप्रबंधक (एसपी) श्री दत्ता ने भी फैले हुए स्पिलेज सामग्री को हटाने में अपना सहयोग दिया। पूरे स्पिलेज सामग्री को दो घंटे के भीतर हटा दिया गया और इस प्रकार क्षेत्र की सफाई सुनिश्चित की गई। अतः विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 के अंतर्गत दिनांक 29 अक्टूबर 2022 को जंक्शन हाउस के समीप स्वच्छता का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Share with your Friends

Related Posts