केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को कहा कि राज्य तेजी से ‘ड्रग्स की राजधानी’ के रूप में पंजाब की जगह लेता जा रहा है और इस पर शर्मिंदगी जतायी कि लॉटरी और शराब इस दक्षिण भारतीय राज्य में राजस्व के दो मुख्य स्रोत बन गए हैं। विश्वविद्यालयों में नियुक्तियों सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर वामपंथी सरकार के साथ तनातनी में फंसे खान ने कहा कि ऐसे में जबकि सभी लोग शराब के खिलाफ अभियान चला रहे हैं, लेकिन केरल इसके उपयोग को बढ़ावा दे रहा है। खान ने कहा, ‘‘यहां, हमने तय कर लिया है कि लॉटरी और शराब हमारे विकास के लिए पर्याप्त हैं। 100 फीसदी साक्षरता वाले राज्य के लिए कितनी शर्मिंदगी की बात है। राज्य का प्रमुख होने के नाते मुझे शर्मिंदगी महसूस होती है कि मेरे राज्य में राजस्व के दो मुख्य साधन लॉटरी और शराब हैं। लॉटरी क्या है? यहां बैठे आप लोगों में से कभी किसी ने लॉटरी टिकट खरीदी है। सिर्फ बेहद गरीब लोग लॉटरी टिकट खरीदते हैं। आप उन्हें लूट रहे हैं। आप हमारे लोगों को शराब का आदी बना रहे हैं।’’
‘ड्रग्स की राजधानी’ के रूप में पंजाब की जगह ले रहा है केरल -राज्यपाल
74
previous post