111
लिज ट्रस के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद ब्रिटेन में फिर से चुनावी माहौल गर्म है। सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी फिर अपने नए नेता की तलाश में निकल चुकी है। लिज ट्रस ने केवल 45 दिनों के भीतर ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस तरह वो ब्रिटेन की सत्ता पर सबसे कम समय तक काबिज रहने का रिकॉर्ड दर्ज करवा गईं। केवल 45 दिनों के लिए यूके के प्रधान मंत्री के रूप में सेवा करने के बावजूद लिज़ ट्रस 115,000 (वर्तमान रूपांतरण दरों के अनुसार लगभग 1,06,36,463 रुपये) के वार्षिक भुगतान की हकदार हैं। ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे उनका कार्यकाल इतिहास में किसी भी ब्रिटिश प्रधान मंत्री का सबसे छोटा कार्यकाल बन गया।