Home छत्तीसगढ़ भव्य एवं गरीमामय ढंग से आयोजित हो, जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह

भव्य एवं गरीमामय ढंग से आयोजित हो, जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह

by Surendra Tripathi

बालोद-
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवम्बर को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह भव्य एवं गरीमामय ढंग से सम्पन्न हो। बैठक में श्री शर्मा ने आयोजन से जुड़े तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को जिला मुख्यालय बालोद में आयोजित होने वाले राज्योत्सव समारोह के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियाॅ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री शर्मा आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले में शिक्षा गुणवत्ता की स्थिति की समीक्षा करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में की जा रही कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को अपने कर्तव्य के प्रति उदासीनता बरतने वाले लापरवाह शिक्षकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस दौरान श्री शर्मा ने राज्योत्सव के तैयारियों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आने वाले कलाकारों के आवास आदि की बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने 01 नवम्बर को जिला मुख्यालय के सभी शासकीय भवनों को रौशन करने तथा कोई भी शासकीय आयोजन के पूर्व छत्तीसगढ़ महतारी की अनिवार्य रूप से पूजा-अर्चना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में श्री शर्मा ने शिक्षा विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने लापरवाह शिक्षकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के अलावा आदतन लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के विरूद्ध विभागीय जाॅच एवं बर्खास्तगी आदि की भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं होने पर विभाग प्रमुख के विरूद्ध कार्रवाई हेतु शासन को पत्र लिखने की चेतावनी भी दी। बैठक में कलेक्टर ने जिले में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के आयोजन की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को इसके सफल आयोजन के पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आयोजन के दौरान किसी भी स्थिति में अप्रिय स्थिति निर्मित न हो, इसके लिए उन्होंने आयोजन स्थल में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा दल आदि सभी तैयारियाॅ सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने ब्लाॅक स्तरीय आयोजन के दौरान स्वास्थ्य जाॅच शिविर लगाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में कलेक्टर ने गौठानों में गोबर खरीदी कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने शासन के निर्देशानुसार सभी गौठानों में निर्धारित मात्रा में गोबर खरीदी का कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने सभी गौठानों में अनिवार्य रूप से पैरादान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य की समीक्षा करते हुए अनुविभागवार इस कार्य की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को विशेष प्राथमिकता के साथ इस कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने राज्य में 01 नवम्बर से शुरू हो रहे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी धान खरीदी केन्द्रों की समुचित साफ-सफाई, चबुतरा निर्माण, किसानों के लिए पेयजल एवं बैठक आदि की सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने हेतु किए जा रहे उपायों की भी जानकारी ली। उन्होंने इन बच्चांे को सुपोषण की श्रेणी में लाने हेतु सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में अतिरिक्त पोषक आहार के रूप में अण्डे एवं अन्य पौष्टिक भोजन प्रदान करने के निर्देश भी दिए।

Share with your Friends

Related Posts