83
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप से पहले आज आधिकारिक वार्म अप मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हरा दिया है। इस लिहाज से देखें तो भारत के लिए विश्व कप की शुरुआत अच्छी देखी जा रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए थे। केएल राहुल ने 33 गेंदों में 57 रनों की नाबाद पारी खेली तो वही सूर्यकुमार यादव अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए 33 गेंदों में 50 रन बनाए। रोहित शर्मा 15, विराट कोहली 19 और दिनेश कार्तिक 20 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को 4 विकेट मिले।