Home छत्तीसगढ़ गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड ने जीता प्रतिष्ठित प्लैटिनम " SEEM अवार्ड –

गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड ने जीता प्रतिष्ठित प्लैटिनम " SEEM अवार्ड –

by Surendra Tripathi

 

स्टील उत्पाद श्रेणी में ऊर्जा संरक्षण और प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड
(HIRA समूह की प्रमुख कंपनी) को SEEM राष्ट्रीय ऊर्जा प्रबंधन पुरस्कार (SNEMA) 2021 के लिए प्लैटिनम
पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
विभिन्न श्रेणियों के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कारों को प्लेटिनम, स्वर्ण, रजत श्रेणी में वर्गीकृत
किया गया था। गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड ने स्टील उत्पाद श्रेणी में " SEEM प्लैटिनम अवार्ड"
जीता।
इस अवसर पर, विवेक अग्रवाल, सी.ओ.ओ. – गोदावरी पावर ने कहा, "पुरस्कार प्राप्त करना हमेशा पूरी टीम के
लिए प्रेरक होता है लेकिन यह तब और रोमांचक हो जाता है जब आप इसे ऊर्जा दक्षता पर प्राप्त करते हैं,
जी.पी.आई.एल. को यह पुरस्कार सही समय पर मिला जब दुनिया भर में हरित ऊर्जा और कार्बन फुट प्रिंट पर
चर्चा चल रही है । ऊर्जा दक्षता प्रधानमंत्री जी के हरित इस्पात के विजन की दिशा में पहला कदम है।
कार्यकारी निदेशक श्री अभिषेक अग्रवाल ने भी टीम की सराहना की और कहा कि यह ऊर्जा संरक्षण के उत्कृष्टता
में हमारी प्रतिबद्धता की प्रमाण है। यह लगातार दूसरी बार है जब हमें SEEM अवार्ड मिला है, पिछली बार
हमें गोल्ड मिला था और अब प्लेटिनम मिला है।
श्री बी.एल.अग्रवाल (एम.डी.) ने इस उपलब्धि पर पूरी गोदावरी पावर एंड इस्पात टीम को बधाई दी और
कहा कि यह हमारी टीम के सतत, निरंतर और लगातार प्रयासों का परिणाम है और मुझे उम्मीद है कि
जी.पी.आई.एल. भविष्य में भी अपने स्वयं के बेंचमार्क में सुधार करना जारी रखेगा।

Share with your Friends

Related Posts