Home छत्तीसगढ़ छत्‍तीसगढ़ में वर्षा के आसार

छत्‍तीसगढ़ में वर्षा के आसार

by Surendra Tripathi

प्रदेश में बुधवार को मानसून द्रोणिका के प्रभाव से बादल छाए रहेंगे। साथ ही हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। गौरतलब है कि आने वाले दो से तीन दिनों में देशभर से दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई भी संभावित है। इसके चलते ही अब लगातार वर्षा या भारी वर्षा के आसार नहीं है। प्रदेश में अभी तक 1,242 मिमी से अधिक वर्षा हुई है।

मंगलवार को रायपुर सहित प्रदेशभर में मौसम सामान्य रहा। बादल छाए रहने के साथ हल्की वर्षा से मौसम में थोड़ी ठंडकता रही। सूरजपुर में पांच सेमी, दरभा-टोकापाल-छिंदगढ़ में चार सेमी, अंबिकापुर में तीन सेमी वर्षा हुई। साथ ही प्रदेश के विभिन्ना क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई है। रायपुर का अधिकतम तापमान 32.4डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य रहा।

Share with your Friends

Related Posts